वीर रस कविता पाठ से रिया ने जीता दिल, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए सीएम भजनलाल

वीर रस कविता पाठ से रिया ने जीता दिल, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए सीएम भजनलाल
जयपुर. राजस्थान में एक दिल को छू लेने वाला दृश्य तब देखने को मिला जब एक बालिका ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कविता सुनाने का आग्रह किया. बालिका की इस प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी लोगों के मन को छू लिया. मुख्यमंत्री खुद कविता सुनकर भावुक हो गए और बालिका की प्रतिभा की तारीफ की. कविता के रचयिता प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कविता सुनाने वाली लड़की का नाम रिया शर्मा है, जो एक युवा कवयित्री हैं और उन्होंने यह देख कली का दिल डोला जैसी प्रेरणादायक कविता सुनाकर उनका दिल जीत लिया. प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा भी इस बालिका की प्रतिभा को सराहा था और कहा था कि “तुम मेरी कविता को बहुत अच्छा बोलती हो.” बालिका ने अपनी मधुर आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत मंदिर में मौजूद हर व्यक्ति बालिका की कविता में वीर रस और देशभक्ति की झलक देखकर गदगद हो गया.
बालिका की कविता में शब्दों की मिठास और भावनाओं की गहराई ने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया. मुख्यमंत्री ने बालिका के सर पर हाथ रखकर आर्शिवाद दिया और शॉल देकर सम्मानित भी किया. साथ ही बालिका की प्रतिभा का प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि ऐसे युवा कवि समाज और संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बालिका के आत्मविश्वास और कला की सराहना करते हुए उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.बालिका ने अपनी कविता में वीरता, देशभक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावनाओं को सुंदर तरीके से व्यक्त किया. मुख्यमंत्री की भावनाओं और बालिका की प्रस्तुति का संगम वहां मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार बन गया.
homevideos
वीर रस कविता पाठ से रिया ने जीता दिल, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए सीएम भजनलाल




