आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर किया खुलासा: जानिए क्या कहा.

Last Updated:May 19, 2025, 07:44 IST
आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच रोमांस की अफवाहें हैं, लेकिन दोनों ने इसे दोस्ती बताया है. कई मौकों पर साथ नजर आने के बावजूद चहल और महवश ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है. हालिया इंटरव्यू में एक्ट…और पढ़ें
युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है.
हाइलाइट्स
महवश ने चहल की अच्छाई और विनम्रता की तारीफ की.महवश और चहल ने अपने रिश्ते को दोस्ती बताया.महवश ने ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ से एक्टिंग करियर शुरू किया.
नई दिल्ली. आरजे महवश और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच रोमांस की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं. फैंस और मीडिया दोनों ही इस बारे में बातें कर रहे हैं. हालांकि महवश और चहल ने हमेशा एक-दूसरे को ‘सिर्फ दोस्त’ बताया है, लेकिन आरजे महवश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने फ्रेंड चहल के बारे में खुलकर बात की है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में चहल की पर्सनैलिटी के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि वह क्रिकेटर से कौन सी खासियत लेना चाहेंगी, तो महवश ने बिना सोचे कहा, ‘उनकी अच्छाई और उनकी विनम्रता’. वो आगे कहती हैं, ‘वह सच में सबसे केयरिंग लोगों में से एक हैं जिन्हें आप कभी मिलेंगे. वह हमेशा अपने लोगों के लिए मौजूद रहते हैं. मैं निश्चित रूप से उनकी यह खासियत लेना चाहूंगी.’
मैच में चहल का हौसला बढ़ाती हैं महवश
पहले भी महवश ने पंजाब किंग्स वर्जेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में चहल की टीम की जीत के बाद उनके लिए एक इमोशनल मेसेज पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, ‘अपने लोगों का हर हाल में समर्थन करने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं.’ चहल ने गर्मजोशी से जवाब दिया, ‘आप लोग मेरी ताकत हैं! हमेशा मेरे साथ खड़े रखने के लिए धन्यवाद.’
चहल के तलाक के बाद से कर रहे डेट!
महवश और चहल के बीच रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुईं जब क्रिकेटर को पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बाद एक साथ देखा गया. हालांकि महवश ने पहले इन अफवाहों को खारिज कर दिया था, लेकिन दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के फाइनल के दौरान दोनों साथ नजर आए थे जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं.
इस बीच, महवश अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रही हैं. उन्होंने हाल ही में ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ नामक सीरीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है, जो दुर्जॉय दत्ता के बेस्टसेलिंग नॉवेल ‘नाउ दैट यू आर रिच… लेट्स फॉल इन लव’ पर आधारित है. यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है और इसमें प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपलम, नितीश शर्मा, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव मुख्य भूमिकाओं में हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homeentertainment
‘अपनों के लिए…’ युजवेंद्र चहल की इस खूबी की कायल हैं Rj महवश