पंजाब किंग्स के मैच में चहल को देखने पहुंची आरजे महविश, रिएक्शन वायरल

Last Updated:April 08, 2025, 22:16 IST
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में आरजे महविश भी आई थी. फैंस इसे चहल से जोड़ते हुए देख रहे हैं. वह पंजाब किंग्स को सपोर्ट करती नजर आई. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
चहल को देखने पहुंची आरजे महविश?
हाइलाइट्स
पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ 219 रन बनाए.आरजे महविश का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल.फैंस महविश को चहल से जोड़ते हुए देख रहे हैं.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Punjab Kings vs Chennai Super Kings) के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए. आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली. मैच देखने के लिए आरजे महविश भी आई थी. फैंस इसे चहल से जोड़ते हुए देख रहे हैं. वह पंजाब किंग्स को सपोर्ट करती नजर आई.
दरअसल, 17वें ओवर में नूर अहमद गेंदबाजी करने के लिए आए थे. चौथी गेंद पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने छक्का लगाने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बाउंड्री तक नहीं जा सकी और बीच मैदान में ही गिरी. गेंद सीधे सीएसके के फील्ड रचिन रवींद्र के हाथों में जा रही थी लेकिन वहां उनसे कैच छूट गया. इस तरह शशांक नॉट आउट रहे और पंजाब किंग्स के फैंस ने खुशियां मनाई.
IPL 2025: हार की कगार पर थी LSG, फिर कैसे की वापसी? ऋषभ पंत ने किया खुलासा
जब रचिन से कैच छूटा तो कैमरा आरजे महविश की तरफ गया. उनका रिएक्शन देखने लायक था. वह पूरी खुश दिखाई दे रही थी और टीम को चीयर करती नजर आ रही थी. महविश अब अक्सर चहल की टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आ रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में जब वह चहल के साथ मैच देखने आई थी तभी से वह काफी चर्चा में चल रहीं हैं.
शशांक के कैच छूटने के बाद मार्को यानसेन (नाबाद 34) के साथ सातवें विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. शशांक ने 36 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे जबकि यानसेन ने 19 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और दो चौके जड़े. इसके दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 219 रन ठोके.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 22:16 IST
homecricket
चहल को देखने पहुंची आरजे महविश? कैच छूटा तो खुशी से उछल पड़ी, रिएक्शन वायरल