31 लाख में बिका ‘RJ60 CM 0001’, राहुल तनेजा को मिला सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्यों इतना खास है नंबर

Last Updated:November 04, 2025, 07:04 IST
Jaipur News: जयपुर में VIP वाहन नंबरों की दीवानगी एक बार फिर सुर्खियों में है. जयपुर RTO-1 में हुई ई-ऑक्शन में ‘RJ60 CM 0001’ नंबर 31 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली पर बिका. यह अब तक का राजस्थान का सबसे महंगा वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है. यह नंबर जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा ने हासिल किया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी थी. नीलामी से मिली राशि रोड सेफ्टी और ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर खर्च की जाएगी.
ख़बरें फटाफट
 जयपुर में ‘RJ60 CM 0001’ नंबर 31 लाख रुपये में बिका
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में वाहन रजिस्ट्रेशन के VIP नंबरों की लोकप्रियता एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रही है.परिवहन एवं रोड सेफ्टी विभाग के जयपुर RTO-1 कार्यालय में आयोजित ई-ऑक्शन में ‘RJ60 CM 0001’ नंबर ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. यह नंबर पूरे 31 लाख रुपये की बोली लगाकर बिका, जो प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है. विजेता बोली लगाने वाले आवेदक राहुल तनेजा को यह प्रतिष्ठित नंबर आवंटित कर दिया गया है.
पहली बार 30 लाख का आंकड़ा हुआ पार
शेखावत ने कहा कि यह नंबर जयपुर के लिए विशेष है, क्योंकि RJ60 कोड जयपुर जिले का है. 31 लाख की बोली न केवल विभाग के राजस्व में इजाफा करेगी, बल्कि VIP नंबरों की मांग को भी दर्शाती है. पहले भी RJ14 सीरीज के नंबर 20-25 लाख तक बिके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब 30 लाख का आंकड़ा पार हुआ. विभाग के अनुसार, नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट्स, जैसे ब्लैक स्पॉट सुधार, रिफ्लेक्टर लगवाने और ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में किया जाएगा.
जयपुर के प्रमुख बिजनेसमैन हैं राहुल तनेजा
राहुल तनेजा, जो शहर के एक प्रमुख बिजनेसमैन हैं, ने इस नंबर को अपनी नई लग्जरी कार के लिए चुना. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह नंबर मेरे लिए लकी है और स्टेटस का प्रतीक. विभाग की प्रक्रिया बहुत आसान थी. VIP नंबरों में 0001, 0007, 0786 जैसे आंकड़े सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं, क्योंकि ये शुभ माने जाते हैं. परिवहन विभाग ने बताया कि अगली नीलामी दिसंबर में होगी, जिसमें RJ45 और RJ14 सीरीज के नंबर शामिल होंगे. इच्छुक लोग transport.rajasthan.gov.in पर रजिस्टर कर बोली लगा सकते हैं. आधार राशि 50 हजार से शुरू होती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण कीमतें आसमान छू लेती है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 07:04 IST
homerajasthan
जयपुर RTO की ई-ऑक्शन में 31 लाख की बोली, जानें क्यों खास है ‘RJ60 CM 0001’
 


