RJD Tejashwi Yadav to organize Iftar Feast after 5 years on 22 april | दो साल बाद राजनीतिक गलियारों में इफ्तार पार्टी फिर से, CM नितीश कुमार के बाद अब राजद की दावत कल
RJD की ओर से भी 22 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जाना है। इस दौरान राबड़ी देवी के साथ ही उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी रेजेदारो का स्वागत करेगें।
नई दिल्ली
Updated: April 21, 2022 10:24:32 am
बिहार में खास त्योहारों के मौके पर चाहे व मकर संक्रांति हो या रमजान माह, नेताओं द्वारा दावत देने का सिलसिला पुराना है। पांच साल बाद राजद नेता तेजस्वी 22 अप्रैल को रोजा इफ्तार दावत का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार भी दावत दे चुके हैं। लालू यादव के जेल जाने के कारण राजद ने बीते कुछ सालों से किनारा कर लिया था। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव की पार्टी में सीएम नीतीश कुमार को भी न्योता दिया जा सकता है।
दो साल बाद राजनीतिक गलियारों में इफ्तार पार्टी फिर से, CM नितीश कुमार के बाद अब राजद की दावत कल
रमजान के मौके पर CM नीतीश कुमार के बाद पूर्व CM राबड़ी देवी द्वारा RJD परिवार की ओर से रोजेदारों के लिए दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश कर कहा है कि वे दावत कबूल कर इसमें शिरकत करें। इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की इफ्तार दावतें होती रही हैं।
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, ट्रांसफर-पोस्टिंग लॉटरी सिस्टम शुरू, 80 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला
बता दें, बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार दावत दी थी। इसमें विपक्षी दल राजद व कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए थे। इस इफ्तार दावत में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। बिहार में राजनीतिक पार्टियों की ओर से इफ्तार पार्टी के बहाने सियासत भी खूब होती रही है, लेकिन पिछले 2 साल से इस पर ब्रेक लग गया था। अब फिर से यह सिलसिला शुरू हो रहा है।
भारत का एक ऐसा गांव, जहां 2 शादियां करने का है रिवाज, पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई
अगली खबर