rlp leader hanuman beniwal acting both as mla and mp in news | Rajasthan News : राजस्थान में नए CM काउंटडाउन के बीच अचानक हनुमान बेनीवाल की चर्चा क्यों? जानें बड़ी वजह

जयपुरPublished: Dec 12, 2023 12:01:21 pm
MP and MLA Hanuman Beniwal Latest News : राजस्थान में इस वक्त सबसे हॉट टॉपिक ‘कौन होगा नया सीएम’ बना हुआ है। जहां देखों वहां इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है और जितने मुंह उतने नाम संभावित सीएम को लेकर चलाये जा रहे हैं। इन सभी के बीच आरएलपी पार्टी के सांसद और विधायक पद पर बने हुए हनुमान बेनीवाल भी चर्चा में बने हुए हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सर्वे-सर्वा हनुमान बेनीवाल एक ही समय में विधायक और सांसद, दोनों बने बैठे हैं। वे राजस्थान विधानसभा चुनाव के हालिया घोषित परिणाम के बाद खींवसर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं, जबकि नागौर की लोकसभा सीट से सांसद पद से इस्तीफा नहीं देने के चलते सांसद भी बने हुए हैं। ऐसे में अब चर्चाएं इस बात तक की होने लगी हैं कि क्या बेनीवाल सांसदी छोड़कर विधायक का ज़िम्मा संभालेंगे या फिर कोई ‘मास्टर स्ट्रोक’ खेलकर विधायकी त्यागकर सांसदी बरकरार रखेंगे?