Rajasthan
RLP MP Hanuman Beniwal two different signature letters to PM CM viral | PM को अलग, CM को अलग… क्या है अलग-अलग हस्ताक्षरों का राज़? चर्चा में हैं सांसद Hanuman Beniwal
जयपुरPublished: Mar 25, 2023 10:02:44 am
सांसद हनुमान बेनीवाल अक्सर अपने आक्रामक बयानों और तेवरों से चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार चर्चा में रहने का कारण दिलचस्प है।
जयपुर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल अक्सर अपने आक्रामक बयानों और तेवरों से चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार चर्चा में रहने का कारण दिलचस्प है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों सांसद बेनीवाल के दो अलग-अलग हस्ताक्षर चर्चा का विषय बने हुए हैं।