Road Accident In Kotputli Jaipur – ट्रोले की चपेट से बाइक सवार की मौत, दो घायल

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर कंवरपुरा के पास सोमवार सुबह ट्रोले की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ देर यातायात बाधित रहा।

कोटपूतली। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर कंवरपुरा के पास सोमवार सुबह ट्रोले की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ देर यातायात बाधित रहा।
पुलिस के अनुसार ग्राम कल्याणपुरा खुर्द निवासी तीन जने एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में कंवरपुरा के पास ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार रमेश मीणा, राजेन्द्र व दयाराम मीणा निवासी कल्याणपुरा खुर्द घायल हो गए। इनको उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगडऩे पर जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय दयाराम मीणा (50) ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ देर यातायात बाधित रहा।
एएसपी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
इस दौरान पुलिस वाहन से शाहपुरा जा रहे एएसपी रामकुमार कस्वा ने घटनास्थल पर रूक कर निजी वाहन रूकवा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एएसपी ने उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मियों की सहायता राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया।