सिरोही में सड़क बनी ‘मुफ्त का ठेका’, राहगीरों ने जमकर लूटी शराब-बियर की बोतलें, प्रशासन में मचा हड़कंप!

Last Updated:October 25, 2025, 20:57 IST
Sirohi News: सिरोही में सरकारी गोदाम से पालड़ी जा रही शराब से भरी बोलेरो पलटी, सड़क पर बिखरी बोटलें राहगीरों ने लूट लीं. पुलिस ने यातायात सुचारू किया, जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट

प्रतीक सोलंकी/सिरोही. सिरोही जिले में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब शराब से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी और इसके डब्बों में भरी शराब की बोटलें सड़क पर बिखर गईं. यह गाड़ी सरकारी गोदाम से पालड़ी के सरकारी ठेकेदार के पास शराब पहुंचा रही थी.
घटना के समय सड़क पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मौके का फायदा उठाया और सड़क पर बिखरी शराब की बोटलें लूट ली. कई लोग बोटलें सीधे अपने हाथों में लेकर चले गए. गाड़ी पलटने के बाद ड्राइवर खुद सुरक्षित था, लेकिन शराब बिखरने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने किया मार्ग सुचारूघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरी शराब की बोटलों को एक तरफ कर यातायात सुचारू किया. पुलिस ने बताया कि सड़क पर बिखरी बोटलों की संख्या और कीमत का आकलन किया जा रहा है, हालांकि कई बोटलें पहले ही राहगीरों और ग्रामीणों द्वारा उठा ली गई थीं. स्थानीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और शराब वितरण प्रक्रिया पर पुनर्विचार की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए गाड़ियों की रफ्तार और लोडिंग पर विशेष ध्यान रखना जरूरी है.
जांच और भविष्य की कार्रवाईपुलिस ने बताया कि गाड़ी का चालक मामूली घायल हुआ है और उसे सुरक्षा के लिए थाने ले जाया गया. आगे की कार्रवाई में जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएंगे. इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा किया है कि शराब ढुलाई के दौरान पर्याप्त सुरक्षा और नियंत्रण बनाए जा रहे हैं या नहीं. सड़क पर बिखरी शराब ने अव्यवस्था पैदा की और स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी और अराजक स्थिति उत्पन्न की.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 20:57 IST
homerajasthan
सिरोही में सड़क बनी ‘मुफ्त का ठेका’, राहगीरों ने जमकर लूटी शराब-बियर की बोतलें



