Road Safety: सड़क सुरक्षा को लेकर जया ज्याणी की अद्भुत पहल, 12 सालों से चला रही अभियान, 30 लाख लोगों को किया जागरूक

Last Updated:April 03, 2025, 16:47 IST
Road Safety: कॉन्स्टेबल जया ज्याणी श्रीगंगानगर ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर 30 लाख से ज्यादा लोगों को जागरूक कर चुकी हैं.X
कांस्टेबल जया ज्याणी.
हाइलाइट्स
कॉन्स्टेबल जया ज्याणी 30 लाख लोगों को जागरूक कर चुकी हैं.जया सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों के वीडियो अपलोड करती हैं.जया 2013 से ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला रही हैं.
श्रीगंगानगर. सड़क पर वाहनों को रोककर वाहन चालकों से समझाइश कर रही ये महिला राजस्थान पुलिस की कॉन्स्टेबल जया ज्याणी है. जया श्रीगंगानगर ट्रैफिक पुलिस में कॉन्स्टेबल है और भगत सिंह चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस थाने में तैनात है.
ट्रैफिक नियमों के प्रति कर रही हैं जागरूक जया ज्याणी श्रीगंगानगर में बाइक से स्टंट करने वाले युवाओं व आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. इसके लिए जया ज्याणी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना वीडियो बनाकर डालती है और लोगों को जागरुक कर रही है. इसी मुहिम के तहत जया अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों को जागरुक कर चुकी है. जिसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जया को सम्मानित कर पीठ थपथपाई है.
सड़क दुर्घटनाओं के बचाव की जानकारी खास बात यह है कि जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों व सेमिनार में जया को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया जाता है. इन सेमिनार और कार्यक्रमों में जया ज्याणी रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करती है. जया लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट लगाने व ट्रैफिक नियमों का उलंघन न करने के बारे में जानकारी देती है.
2013 से हीं बचा रही लोगों की जिंदगियां जया ज्याणी ने बताया कि सड़क हादसों में अनेक परिवार बिखर जाते हैं. जिससे उनका मन दुःखी होने लगता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जया ने यह अभियान शुरू करने का निर्णय लिया. 2013 में जया की पुलिस विभाग में नौकरी लगी. उसके बाद से ही वह लगतार ट्रैफिक पुलिस में जागरूकता के कार्यक्रम करते हुए लोगों की जिंदगियां बचाने में लगी हुई है.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 16:47 IST
homerajasthan
कौन हैं जया ज्याणी? 12 सालों से चला रहीं ट्रैफिक जागरूकता अभियान