Gold Price Today | Gold Demand India

Last Updated:October 11, 2025, 22:18 IST
Jaipur Gold Price Today: सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच 9 कैरेट गोल्ड लोगों की पहली पसंद बन गया है. किफायती दाम, सुंदर लुक और टिकाऊ क्वालिटी के कारण पूजा-पाठ, शादी-ब्याह और गिफ्टिंग के लिए इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ज्वेलरी बाजार में 9 कैरेट गोल्ड का ट्रेंड छा गया है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर: बाजारों में दिपावली की रौनक शुरू हो गई हैं लेकिन सोने चांदी की बढ़ती कीमतों के चलते सोने चांदी के बाजारों लगातार मायूसी का माहौल हैं क्योंकि लगातार बढ़ती कीमतों के चलते बाजारों में लोगों सोने चांदी की खरीदारी वैसे नहीं कर रहे हैं जैसे दिपावली सीजन पर होनी चाहिए, लोकल-18 ने जयपुर के सबसे बड़े ज्वैलरी मार्केट जोहरी बाजार में पहुंच कर यहां सराफा बाजार में ज्वैलर्स से बात की तो सुनील गर्ग बताते हैं कि सोने चांदी का बाजार ज़्यादातर सीजन में ही चलता हैं जो अभी नवरात्रि से बढ़ा हैं लेकिन लगातार भाव के चलते लोग कम मात्रा में सोने चांदी की खरीदारी कर रहे, लोग दिपावली के आसपास तक भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं तब लोग जमकर खरीदारी करेंगे.
ऐसा नहीं हैं की सोने चांदी का मार्केट पूरी तरह डाऊन हैं लेकिन लोग अभी उस लेवल पर खरीदारी नहीं कर रहे हैं. लेकिन इस बार दिपावली पर लोगों के लिए सोने की खरीदारी के लिए खासतौर पर 9 कैरेट का विकल्प भी उपलब्ध हैं बाजारों हाल ही अभी भारी आभूषणो के रूप में 9 कैरेट सोने की उतनी डिमांड नहीं हैं क्योंकि लोग 18 कैरेट और 22 कैरेट को ज्यादा तवज्जो देते हैं क्योंकि उसमें सोने की शुद्धता रहती हैं.
पूजा-पाठ और गिफ्ट के रूप में सबसे अच्छा विकल्प लोकल-18 से बात करते हुए सुनील गर्ग बताते हैं बाजारों में अगर लोग पूजा-पाठ के लिए सिक्के, बर्तन, मूर्तियों की खरीदारी अच्छी कीमत में करना चाहते हैं उन लोगों के लिए 9 कैरेट गोल्ड के रूप में अच्छा विकल्प हैं जो 18 और 22 कैरेट के मुकाबले ज्यादा सस्ता हैं, इसलिए बाजारों में सिर्फ पूजा-पाठ और गिफ्ट के रूप में और छोटे छोटे आभूषणों के रूप में लोगों के बीच 9 कैरेट की डिमांड हैं लेकिन लोग भारी मात्रा में सोने की खरीदारी करते हैं उनका रूझान 9 कैरेट पर नहीं रहता हैं 9 कैरेट सोने के मार्केट की अभी जयपुर के बाजारों वैसी डिमांड नहीं हैं, इसका एक प्रमुख कारण यह भी हैं की लोग सोने की खरीदारी के साथ सोने को बेचते भी हैं लेकिन बाद में 9 कैरेट की वैल्यू काफी कम हो जाती हैं.
जिसके चलते लोग सिर्फ पूजा-पाठ और गिफ्ट आइटम के रूप में 9 कैरेट को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं. हर साल सामान्य रूप से लोग में सोने और चांदी के सिक्के सबसे ज्यादा खरीदते हैं चाहें सोने चांदी के भाव में कितना भी उछाल रहें लेकिन लोग अपने बजट के हिसाब से सिक्के जरूर खरीदते हैं ऐसे ही इस बार दिपावली पर बाजारों में खासतौर पर 9 कैरेट सोना के सिक्के डिमांड हैं और लोग इन्हें खूब पंसद भी कर रहे हैं.
9 कैरेट सोना खरीदने का लाभ लोकल-18 से बात करते हुए सुनील गर्ग बताते हैं कि 9 कैरेट के सोने के में BIS हॉलमार्क पर ‘375’ के निशान से दर्शाया जाता है, जिसमें 37.5% शुद्ध सोना होता हैं, 9 कैरेट के सिक्के में अन्य धातुओं के मिश्रण के कारण यह शुद्ध सोने से अधिक कठोर बन जाता हैं, इसलिए 9 कैरेट के रूप में लोग आभूषणों से ज्यादा सोने के सिक्के खरीदते हैं, 9 कैरेट के सिक्के की खरीदारी पर लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा हैं क्योंकि मिडिल क्लास लोगों को इसका फायदा इसकी कम कीमत जो की 24, 22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड से कम होने के चलते यह लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. साथ ही 9 कैरेट गोल्ड में हॉलमार्क की साथ शुद्धता की गारंटी के चलते लोगों का रूझान 9 कैरेट की तरह बढ़ा हैं. इसलिए सामान्य रूप से कम से कम बजट में लोग 8 ग्राम से लेकर 10 ग्राम के बीच 9 कैरेट गोल्ड की खरीदारी बिल्कुल सस्ती कीमत में कर सकते हैं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 22:18 IST
homerajasthan
महंगा सोना छोड़िए, 9 कैरेट गोल्ड की मांग में जबरदस्त उछाल, जाने क्यों