रोडवेज ने बदल दिया जोधपुर–पाली–सूरत बस रूट! नया किराया सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान – हिंदी

ट्रैवलर्स ध्यान दें! रोडवेज ने बदल दिया जोधपुर–पाली–सूरत बस रूट!
Jodhpur Surat Bus Route: जोधपुर-सूरत वाली बस अब वाया पाली, उदयपुर होकर डूंगरपुर जाएगी, दीपावली के बाद जोधपुर से सूरत जाने वाली इस रोडवेज बस के रूट में रोडवेज प्रशासन द्वारा परिवर्तन कर दिया गया है. साथ ही इसके किलोमीटर कम होने के साथ ही यात्रियों को किराये में भी थोड़ी बहुत राहत देखने को मिल रही है. ऐसे में अब अगर आप रोडवेज की बस में सफर करते हैं और जोधपुर से या फिर पाली से सूरत जाना चाहते हैं तो इस नए शेड्यूल और किराये की जानकारी जरूर ले लें ताकि आपको सफर के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. यह रोडवेज बस में किए गए इस परिवर्तन की जानकारी पाली रोडवेज के मुख्य प्रबंधक मोहनलाल मीणा द्वारा दी गई है.
homevideos
ट्रैवलर्स ध्यान दें! रोडवेज ने बदल दिया जोधपुर–पाली–सूरत बस रूट!




