दिवाली पर रोडवेज कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, खाते में आया बोनस, साथ में मिला स्पेशल गिफ्ट
दिवाली धन का त्यौहार है. मां लक्ष्मी की कृपा के लिए लोग कई दिनों से घर की साफ़-सफाई करते हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली की सफाई से खुश होकर मां लक्ष्मी सालभर घर में विराजमान रहती हैं. ऐसा लगता है कि इस दिवाली राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने मां लक्ष्मी को बेहद खुश कर दिया है. इसी वजह से धनतेरस से पहले ही कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ गई है.
निगम ने रोडवेज कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है. कर्मचारियों के खाते में दिवाली का बोनस भेज दिया गया है. इसके साथ ही इस साल सभी कर्मचारियों को एक नया गिफ्ट भी दिया गया है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. पहले जहां कर्मचारियों को पचास परसेंट महंगाई भत्ता मिलता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 53 परसेंट कर दिया गया है. ये खबर सामने आते ही कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है.
मिला इतना बोनसधनतेरस से पहले ही निगम ने कर्मचारियों के खाते में बोनस भेज दिया है. जिनकी सैलरी 21 हजार है, उन्हें सात हजार तक का बोनस दिया गया है. इस दिवाली उन्हें बोनस दिया गया है, जिन्होंने पिछले वित्तीय साल में नियमित तीस दिन काम किया था. बात अगर महंगाई भत्ते की करें, तो इसे जुलाई 2024 से जोड़ कर एरियर के साथ कर्मचारियों की सैलरी में भेजा जाएगा.
कर्मचारियों में ख़ुशी की लहरराजस्थान रोडवेज के इस दिवाली बोनस का फायदा राज्य के करीब ग्यारह हजार कर्मचारी उठाएंगे. इस बात की जानकारी RSRTC प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने दी. वहीं रोडवेज प्रबंधन ने एक अन्य आदेश के जरिये बताया कि अब महंगाई भत्ता भी कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा. 1 जुलाई 2024 के बाद से इसे कर्मचारियों की सैलरी में जोड़कर भेजा जाएगा.
Tags: Diwali, Government Employees, Rajasthan Roadways, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 16:30 IST