Roadways mini bus service start concession Nagaur district

Last Updated:April 07, 2025, 15:13 IST
10 अप्रैल के बाद नागौर जिले के 81 ग्रामीण इलाकों के 8 मुख्य रास्तों से होकर मिनी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे इन गांव की हजारों लाखों महिलाओं और बुजुर्गों को यात्रा का लाभ प्राप्त होगा और समय और पैसों की…और पढ़ें
नागौर बस सेवा
हाइलाइट्स
नागौर जिले में 10 अप्रैल से मिनी बस सेवा शुरू होगी.महिलाओं और बुजुर्गों को किराए में छूट मिलेगी.81 गांवों के 8 मुख्य रास्तों पर बसें चलेंगी.
नागौर:- राजस्थान सरकार वर्तमान में महिलाओं और बुजुर्गों को रोडवेज बस के किराए में छूट प्रदान कर रही है. अब आगामी दिनों में नागौर जिले के 81 ग्रामीण इलाकों के 8 सड़क मार्ग पर रोडवेज प्रशासन की ओर से निजी बस सेवा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला बुजुर्ग सहित अन्य यात्रियों को भी किराए में कमी का लाभ प्राप्त होगा.
इन बसों में यात्रियों को टिकट भी दी जाएगी व सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं के अनुसार रियायत भी दी जाएगी. ऑपरेटर को प्रति किलोमीटर के दर से किराया मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को निर्धारित स्थान तक पहुंचने में सुविधा प्राप्त होगी और समय की भी बचत होगी. एक यात्रा परिवहन सुविधा सुलभ रूप में प्राप्त होगी.
इस तारीख से हो जाएगा बस संचालन का निर्धारण10 अप्रैल के बाद नागौर जिले के 81 ग्रामीण इलाकों के 8 मुख्य रास्तों से होकर मिनी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे इन गांव की हजारों लाखों महिलाओं और बुजुर्गों को यात्रा का लाभ प्राप्त होगा और समय और पैसों की भी बचत होगी. खास बात यह होगी कि इस नई रोडवेज की परिवहन सेवा के अनुसार अनेक मुख्य पंचायत समितियों के मुख्य रास्तों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे हजारों लाखों ग्रामीण लोगों को यात्रा आवागमन का फायदा प्राप्त होगा और महिला बुजुर्गों को किराए में छूट मिलेगी.
रोडवेज प्रबंधन ने दी यह जानकारीग्रामीणों की मांग को देखते हुए व राज्य सरकार की नीति के अनुरूप ग्रामीण रास्तों पर भी रोडवेज प्रशासन मिनी बसों का संचालन जल्द ही शुरू करेगा. नागौर जिले में फिलहाल 8 रूट बनाए गए हैं. इन पर ग्रामीण मिनी बसों का संचालन जल्द ही शुरू किया जा रहा है. इस महीने आगामी 10 अप्रैल को टेंडर होगा, प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुरंत ही ग्रामीण रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.
इस प्रक्रिया के तहत होगी सुविधा रोडवेज प्रशासन की ओर से नागौर जिले के विभिन्न ग्रामीण सड़क रास्तों पर अगले महीने से मिनी बसों का विभिन्न रोडवेज डिपो से संचालन होने जा रहा है. इसके लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से जिले की कुल 8 तहसील में 81 ग्रामीण इलाकों से जुड़ने वाले आठ मुख्य सड़क मार्ग निर्धारित किए गए हैं.
इन सभी 8 सड़क मार्ग पर निजी बस ऑपरेटरों के सहयोग से बसें संचालित की जाएगी. इसी प्रक्रिया के लिए रोडवेज ने आगामी 9 अप्रैल तक निजी बस संचालकों से आवेदन मांगे हैं और फिर दूसरे दिन 10 अप्रैल को प्रणाली अनुसार टेंडर खोले जाएंगे.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 15:13 IST
homerajasthan
81 गांवो के हजारों लोगों को मिलेगी रोडवेज मिनी बस सेवा, यहां जानें डिटेल्स