लुटेरे राहुल रेवाड़ ने जयपुर पुलिस को 63 दिन तक दौड़ाया, पकड़ में आया तो पुलिसवालों ने निकाला तगड़ा ‘जुलूस’

Last Updated:March 27, 2025, 12:59 IST
Jaipur News : जयपुर पुलिस ने कालवाड़ जूलरी लूट केस के पांचवें लुटेरे राहुल रेवाड़ को दबोच लिया है. दो महीने से ज्यादा दिन तक पुलिस को दौड़ाने वाले राहुल को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसका पब्लिक में जुलूस निकाला. उ…और पढ़ें
जयपुर पुलिस की गिरफ्त में लुटेरा राहुल रेवाड़.
हाइलाइट्स
जयपुर पुलिस ने लुटेरे राहुल रेवाड़ को 63 दिन बाद पकड़ा.राहुल का पब्लिक में जुलूस निकाला गया.राहुल से पिस्टल और लूटी गई चांदी बरामद.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में जूलरी शॉप में हुई लूट के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी राहुल रेवाड़ को भी दबोच लिया है. पुलिस ने राहुल को रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. राहुल करीब 63 दिनों तक जयपुर पुलिस को दौड़ाता रहा. लेकिन गिरफ्त में आते ही पुलिस ने उसका जुलूस निकाल दिया. पुलिस ने राहुल का जुलूस निकाला तो लोग हैरान रह गए. हथकड़ी में जकड़े राहुल को महिला पुलिसकर्मी लेकर चल रही थी. पुलिस बीते कुछ बरसों से हार्डकोर अपराधियों का जुलूस निकालकर ‘आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय’ के अपने ध्येय वाक्य को पूरा करने में जुटी है.
पुलिस के अनुसार कालवाड़ थाना इलाके के हाथोज में 18 जनवरी को जूलरी शॉप में लूट की वारदात हुई थी. इस वारदात से इलाके के लोगों में खौफ पैदा हो गया था और पुलिस में हड़कंप मच गया गया था. लूट का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर लूट में शामिल चार लुटेरों को धरदबोचा लिया था. लेकिन राहुल रेवाड़ पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था.
राहुल के फूफा ने दी थी पनाहराहुल की तलाश में पुलिस आए दिन उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. लेकिन शातिर राहुल पुलिस को गच्चा देता रहा. आखिरकार पुलिस ने अब राहुल रेवाड़ को भी पकड़ लिया. वह जयपुर के फुलेरा का रहने वाला है. पुलिस इस मामले में अब तक पांच लुटेरे को गिरफ्तार कर चुकी है. फरारी के दौरान राहुल को उसके फूफा ने समेत अन्य लोगों ने शरण दी थी. पुलिस ने उसके फूफा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
पुलिस ने पिस्टल और लूटी गई चांदी की बरामदइस मामले में शामिल अभी और भी आरोपी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने राहुल से वारदात में काम ली गई पिस्टल और लूटी गई चांदी बरामद कर ली है. पुलिस राहुल को शरण देने वाले और लूट केस के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस की ओर से राहुल के निकाले गए जुलूस के दौरान वह गर्दन झुकाए चलता रहा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 12:59 IST
homerajasthan
लुटेरे राहुल रेवाड़ ने जयपुर पुलिस को 63 दिन तक दौड़ाया, पकड़ में आया तो…