Robin Hood Trailer out: चोर की भूमिका निभाता है हीरो, स्टाइलिश एंट्री में दिखे David Warner, देखें धमाकेदार वीडियो

Last Updated:March 23, 2025, 21:07 IST
नितिन और श्रीलाल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉबिनहुड का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसमें ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वार्नर भी हैं और वे भी ट्रेलर लॉन्च के दौरान हैदराबाद पहुंचे हैं.
हाइलाइट्स
सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार डेविड वार्नररॉबिनहुड में वार्नर हुई धमाकेदार एंट्री28 मार्च को रिलीज हो रही रॉबिनहुड
नई दिल्लीः भीष्म की बंपर सक्सेस के बाद, नितिन और निर्देशक वेंकी कुदुमुला की गतिशील जोड़ी एक और भी बड़ी प्रोजेक्ट के साथ वापस आई है. इस जोड़ी की आने वाली फिल्म रोबिनहुड का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले हुआ है और इसी बीच निर्माता ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. 28 मार्च को रिलीज होने से पहले सिर्फ पांच दिन बचे हैं और इससे पहले दर्शकों की एक्साइटंमेंट बढ़ाने के लिए आखिरकार सिनेमाघरों में इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है.
2 मिनट 38 सेकंड के वीडियो में अभिनेता निथिन एक चोर की भूमिका निभाते हैं, जो राजेंद्र प्रसाद द्वारा संचालित एक सुरक्षा एजेंसी में शामिल हो जाता है. उनकी टीम बूढ़ों के एक समूह से बनी है जिसे एक अमीर लड़की की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. फिल्म में रिच गर्ल का किरदार अभिनेत्री श्रीलीला (Sreeleela) ने निभाया है, जो अपने पीए यानी निजी सहायक के साथ ऑस्ट्रेलिया से भारत आती है. हालांकि, चीजें अप्रत्याशित मोड़ लेती हैं जब देवदत्त नागे द्वारा चित्रित एक खतरनाक खलनायक अपनी अवैध गतिविधियों से कहानी को हिलाकर रख देता है. निर्देशक वेंकी कुदुमुला ने एक ऐसा ट्रेलर तैयार किया है जो कॉमेडी, एक्शन और तीव्रता से भरा हुआ है, जो एक अनूठा अनुभव बनाता है जहां मनोरंजन रोमांच से मिलता है. हालांकि, यह सिर्फ दिखने से कहीं ज्यादा है और इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म की खासियत ये भी है कि इसमें ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वार्नर अहल रोल में हैं जिन्होंने नितिन स्टारर से डेब्यू किया है. उन्हें पर्दे पर देखने के लिए क्रिकेट फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और खुद वार्नर भी खुद को बतौर एक्टर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म को डेविड वार्नर की स्टाइलिश एंट्री ने शानदार फिनिशिंग टच दिया है. वार्नर हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के लिए हैदराबाद आए हैं और उनका फिल्म की टीम ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. फिल्म में देवदत्त नागे द्वारा निभाई गई खलनायक ने एक शक्तिशाली उपस्थिति दर्ज की, जबकि डेविड वार्नर की स्टाइलिश एंट्री ने शानदार फिनिशिंग टच दिया है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 23, 2025, 21:07 IST
homeentertainment
Robin Hood Trailer: चोर की भूमिका निभाता है हीरो, स्टाइलिश दिखे डेविड वार्नर