Robin Uthappa React on Gautam Gambhir planning: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.

Last Updated:December 13, 2025, 12:46 IST
Robin Uthappa Reaction on Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा गौतम गंभीर की रणनीति से निराश हैं. उथप्पा का मानना है कि गंभीर जिस तरह से लगातार टीम में प्रयोग कर रहे हैं, उसके कारण लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की कमजोर हो रही है. उथप्पा ने ये बयान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली बाद के दिया है.
रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर पर उठाए सवाल
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार के बाद गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. रॉबिन उथप्पा का मानना है कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय भारत की बल्लेबाजी रणनीति में भूमिका को लेकर स्पष्टता की कमी की है. पारी की शुरुआत में अत्यधिक लचीलेपन के कारण रन बनाना मुश्किल हो जाता है. भारतीय टीम गुरुवार को मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई. इस 51 रन की हार के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.
उथप्पा ने कहा कि समस्या शुरुआती विकेट गिरने की नहीं थी, बल्कि शुभमन गिल के आउट होने के बाद अपनाई गई रणनीति की थी. भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है लेकिन टीम ने उसका इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया. उन्हों ‘जियो हॉटस्टार’ पर कहा, ‘‘शुभमन गिल आउट हुए तो अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए. उस समय उन्हें एक ऐसे बल्लेबाज की भूमिका निभानी थी जो जोखिम उठाकर बल्लेबाजी करें और तेजी से रन बनाकर अभिषेक शर्मा पर से दबाव कम कर सके.’’
उथप्पा ने अक्षर पटेल की धीमी बल्लेबाजी को बताया का कारण
उथप्पा का मानना था कि अक्षर की धीमी गति से खेली गई 21 रनों की पारी दबाव कम करने में विफल रही, जिससे उनके आसपास विकेट गिरने लगे और रणनीति में बदलाव करना पड़ा. इससे लक्ष्य का पीछा करना और धीमा हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजों को अपनी भूमिकाओं और पारी को आगे बढ़ाने के तरीके के बारे में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले छह से आठ ओवरों के बाद बल्लेबाजों की रणनीति में लचीलापन ठीक है, लेकिन बड़े स्कोर का पीछा करने से पहले एक मजबूत नींव की जरूरत होती है. बिना मजबूत आधार के गगनचुंबी इमारत नहीं खड़ी की जा सकती.’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों से एक ही मैच में कई भूमिकाएं निभाने की उम्मीद करना चीजों को जटिल बना देता है और भारत यहीं चूक कर रहा है. मैं सलामी बल्लेबाजों और पारी की शुरुआत चरण में अत्यधिक लचीलापन दिखाने के पक्ष में नहीं हूं.’’
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 13, 2025, 12:46 IST
homecricket
गौतम गंभीर के दोस्त भी अब उनके खिलाफ, रॉबिन उथप्पा ने खोली पोल



