Sports
Robin Uthappa scored fifty in T10 2023 Eliminator Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes | T10 2023: रॉबिन उथप्पा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मात्र 14 गेंदों में कूट डाले 68 रन
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 02:10:52 pm
उथप्पा ने 36 गेंद पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली। रॉबिन उथप्पा ने अपनी इस पारी में 244.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अगर रॉबिन उथप्पा के केवल बॉउंड्री की बात करें तो उन्होंने 14 गेंदों में 6 सिक्स और 8 चौकों की मदद से 68 रन बना दिए।
Robin Uthappa T10 2023 Eliminator: हरारे हरिकेंस के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने अपनी टीम के लिए शानदार तूफानी पारी खेली और केप टाउन सैंप आर्मी के खिलाफ शुक्रवार को यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम एफ्रो टी10 के उद्घाटन संस्करण के एलिमिनेटर में 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी। उथप्पा ने 36 गेंद पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली। अगर रॉबिन उथप्पा के केवल बॉउंड्री की बात करें तो उन्होंने 14 गेंदों में 6 सिक्स और 8 चौकों की मदद से 68 रन बना दिए।