Sports
रोहित शर्मा के साथ खेलेंगे रॉबिन, इस बार धोनी के दुलारे को लगा 3 करोड़ का चूना
Robin Minz IPL Auction: झारखंड की राजधानी रांची के नामकूम के रहने वाले रॉबिन मिंज इस बार आईपीएल में अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. इस बार धोनी के दुलारे रोबिन मुंबई इंडियन्स से खेलेंगे. हालांकि पिछली बार से यह बोली काफी कम है. पिछले साल उनकी जबरदस्त बोली लगी थी. लेकिए एक हादसे ने सबकुछ बर्बाद कर दिया था.