HPCL Deputy General Manager And Broker Arrested – एचपीसीएल के डिप्टी जनरल मैनेजर और दलाल गिरफ्तार

एसीबी की अजमेर टीम ने जयपुर में पकड़ा

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए कोटा में पदस्थापित एचपीसीएल के डिप्टी जनरल मैनेजर और दलाल किशन विजय को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। यह रिश्वत जयपुर में ली जा रही थी। एसीबी टीम ने जयपुर में उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। एसीबी की टीमें अन्य सूचना के आधार पर देर रात जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, खंडार अलीगढ़ (टोंक) में कार्रवाई में जुटी रहीं।
एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड नाम पब्लिक सेक्टर उपक्रम में व्यापक भ्रष्टाचार की श्किायतें मिल रही थीं। एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में इन सभी शिकायतों के आधार पर कम्पनी के संदिग्ध अधिकारियों की निरंतर निगरानी व उनके क्रियाकलापों की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी कार्रवाई के तहत रविवार को अजमेर की इंटेलीजेंस यूनिट डीएसपी पारस मल ने कोटा में पदस्थापित एचपीसीएल के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश कुमार सिंह व दलाल किशन विजय को दो लाख रुपए की घूस लेते जयपुर में गिरफ्तार कर लिया।
इस राशि में से एक लाख रुपए राजेश कुमार सिंह ने निवाई स्थित दीक्षा पेट्रोल पंप के मालिक प्रदीश वर्मा से उसके पेट्रोल पंप के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की एवज में लिए हैं। राजेश कुमार सिंह ने अन्य पेट्रोल पम्प मालिकों से भी पेट्रोल पम्प के लाइसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित मामलों में रिश्वत लेने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इस कार्रवाई के दौरान इन दो आरोपितों के अलावा कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। देर रात जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, खंडार, अलीगढ़ (टोंक) व निवाई में कार्रवाई जारी है तथा एक संदिग्ध अधिकारी के अजमेर स्थित निवास को सील किया गया हैं।