Rajasthan
Robotic double bypass surgery for pancreatic cancer | अग्नाशय कैंसर की रोबोट से डबल बायपास सर्जरी
जयपुरPublished: Dec 23, 2023 07:40:38 pm
एक वर्ष से इस कैंसर से पीडि़त था
सवाईमानसिंह अस्पताल के सर्जरी विशेषज्ञों की टीम ने एक मरीज के अग्नाशय कैंसर की रोबोट से डबल बायपास सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की है। जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.सुमिता.ए.जैन ने बताया कि मरीज एक वर्ष से इस कैंसर से पीडि़त था। पहले उसे कीमोथैरेपी दी गई। इसके बाद गेस्ट्रोजेजुनोस्टोमी और जेजुनोस्टोमी (डबल बायपास) कर आंतों में आ रही रुकावट को दूर किया गया।