जोधपुर के सरकारी अस्पताल में पहली बार रोबोटिक सर्जरी, तीन घुटनों का सफल प्रत्यारोपण

Last Updated:May 13, 2025, 07:39 IST
Jodhpur News: आथोर्पेडिक यूनिट हैड डॉ. अरुण वैश्य ने बताया कि अस्थि रोग विभाग हमेशा से ही आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन करता आया है. इसी कड़ी में मथुरादास अस्पताल में पहली बार रोबोट की सहायता से घुटना प्रत्यारोपण-टीके…और पढ़ेंX
ऑपरेशन थियेटर में इंसानों के साथ उतरे रोबोट
हाईटेक होती मेडिकल तकनीक के बीच अब एक ओर नया अध्याय उस वक्त लिखने का काम जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से संबंध रखने वाले मथुरादास माथुर अस्पताल द्वारा किया गया. जब यहां इंसानों के साथ-साथ ऑपरेशन थियेटर में रोबोट्स भी ऑपरेशन करते नजर आए. चिकित्सकों के साथी के रूप में रोबोट खड़े हुए है. यह अधिक सटीकता और कम से कम नुकसान के साथ काम करते हैं. शहर में एम्स के थोरेसिक सर्जरी क्लिनिक मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग में इसी प्रकार का उपचार किया गया.
डॉ. रामकरण चौधरी,डॉ. एस.एन.मेडिकल कॉलेज ओर एम्स जोधपुर में अब रोबोटिक से मायस्थीनिया ग्रेविस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है.यह एक गंभीर जानलेवा न्यूरोमस्कुलर बीमारी है, जिसमें कईबार थाइमस ग्रंथि में ट्यूमर बन जाता है. जिसका इलाज अब एम्स जोधपुर के जनरल सर्जरी विभाग में प्रो. डॉ. रामकरण चौधरी के नेतृत्व में नवीनतम अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी तकनीक से किया जा रहा है.डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज मे सर्जरी के लिए बोलने, चवाने और निगलने में कठिनाई, सांस लेने में कठिनाई और अंगों में कमजोरी के लक्षण होते हैं। एम्स, जोधपुर में अब तक 18 रोबॉटिक थाइमेक्टोमी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं. इन सभी ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है.डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग में पहली बार रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी हुई.एक साथ ही दो मरीजों के तीन घुटनों का प्रत्यारोपण वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी में किया गया.
ऐसे हुई टीकेआर सर्जरीआथोर्पेडिक यूनिट हैड डॉ. अरुण वैश्य ने बताया कि अस्थि रोग विभाग हमेशा से ही आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन करता आया है. इसी कड़ी में मथुरादास अस्पताल में पहली बार रोबोट की सहायता से घुटना प्रत्यारोपण-टीकेआर सर्जरी की गई जो कि राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल की गई पहली सर्जरी है. डॉ. अरुण वैश्य द्वारा की गई सर्जरी के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है.
ऑपरेशन टीमडॉ. देवेंद्रसिंह गोदारा, डॉ. आशीष गौड़, डॉ. प्रवीण जांगिड़, डॉ. कैलाश, सचिन, आकाश, चिराग, नर्सिंगकर्मी वालसामा, भूपेश, नारायण जोशी, बादामी, सुनील एवं अन्य आर्थो ओटी स्टॉफ वहीं एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. भरत चौधरी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स की टीम शामिल रही। इसी प्रकार रोबोटिक टीके आर सर्जरी डॉ. रामनिवास विश्नोई एवं डॉ. रामाकिशन की यूनिट में भी की गई. अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर रायचंदानी ने बताया कि अस्थि रोग विभाग निरंतर आधुनिक तरीके से कार्य करता रहता हैं और रोबोटिक सर्जरी से निश्चित रूप से मरीजों को अच्छे परिणाम मिलेंगे.मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा एवं अधीक्षक मथुरादास माथुर अस्पताल डॉ. विकास राजपुरोहित ने टीम को बधाई दी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
ऑपरेशन थियेटर में इंसानों के साथ उतरे रोबोट: जोधपुर में मेडिकल इतिहास रचने वाली सर्जरी