Entertainment
Rocky Aur Rani kii Prem kahani Actress Anjali Anand recalls Struggle | ‘मुझे 100 लोगों ने कहा- साथ सोने से मिला है इसे काम…’ रॉकी और रानी की एक्ट्रेस का विस्फोटक खुलासा

मुंबईPublished: Aug 05, 2023 07:22:11 pm
Rocky Aur Rani Actress Anjali Anand: सबको लगता था कि मैं इतनी मोटी हूं कि बिना किसी फेवर के मुझे काम नहीं मिल सकता।
अंजलि टीवी पर कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
Rocky Aur Rani kii Prem kahani Actress Anjali Anand: करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने गायत्री रंधावा का किरदार निभाया है। उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है। अंजलि इससे पहले कई हिट टेलीविजन शोज में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन उनको ये कामयाबी आसानी से नहीं मिली है। एक समय वो था जब उनको मिले हर काम को लोग शक की निगाह से देखते थे कि आखिर कैसे इसे इतना अच्छा रोल मिल सकता है।