India predicted playing XI vs Australia for 4th T20I: संजू सैमसन और हर्षित राणा की नहीं होगी वापसी! कुलदीप यादव लौटे इंडिया, चौथे टी20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है भारत

Last Updated:November 04, 2025, 09:26 IST
India predicted playing XI vs Australia for 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच गुरुवार (6 नवंबर) को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम क्या प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी? कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे टी20 में इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकते हैं. 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा .
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे टी20 मैच में गुरुवार को आमने सामने होंगी. 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. तीसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी की. चौथे टी20 में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी मुश्किल है. वहीं चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी भारत लौट आए हैं. चौथे मैच में क्या भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगा? इसकी संभावना बेहद कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव से बचना चाहेगा.
हर्षित राणा (Harshit Rana) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह जिन दो खिलाड़ियो को तीसरे टी20 में जगह दी गई थी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किए. संजू की जगह जितेश शर्मा को मौका मिला था और हर्षित की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. जितेश ने अच्छी बैटिंग की वहीं अर्शदीप ने तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने.कुलदीप की जगह शामिल किए गए वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 49 रन बनाकर भारत को जीत दिलाकर सीरीज में वापसी कराई.
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा .
गिल के आउट ऑफ फॉर्म ने बढ़ाई चिंताचौथे मैच में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी. हालांकि टीम के लिए शुभमन गिल का आउट ऑफ फॉर्म होना चिंता का विषय है. गिल को शायद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए. वह टीम के उप कप्तान हैं और अगर उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाएगा तो सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में कौन उतरेगा. भारतीय स्क्वॉड में कोई बैकअप ओपनर भी मौजूद नहीं है.
भारत की चौथे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11:अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 04, 2025, 09:26 IST
homecricket
संजू सैमसन और हर्षित राणा की नहीं होगी वापसी! कुलदीप यादव लौटे इंडिया



