Rohit And Virat To Work Twice As Hard: रोहित और विराट की उम्र हो गई है, डबल प्रैक्टिस करना होगा

Last Updated:October 21, 2025, 11:25 IST
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को उम्र बढ़ने के साथ दोगुनी मेहनत करनी होगी, फिटनेस और हैंड आई को ऑर्डिनेशन पर ध्यान देना जरूरी है,
विराट कोहली और रोहित शर्मा 23 अक्टूबर को फिर उतरेंगे मैदान में.
नई दिल्ली. भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र अब उनके खेल पर असर डाल रही है. पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बाद से ही ऐसी बातें उठ रही है. पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अब रोहित और विराट को मैच की तैयारी के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में लगभग पांच महीने बाद वापसी की. रोहित ने 8 रन बनाए, जबकि कोहली शून्य पर आउट हो गए जो निराशाजनक प्रदर्शन था. भारत ने बारिश से प्रभावित मैच को सात विकेट से गंवा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
अश्विन का कहना है कि अब जब वे केवल एक फॉर्मेट खेलते हैं तो उनके प्लानिंग बेहतर करनी होगी. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जब आप विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो आपको पहले से योजना बनानी होती है. मेरी बात यह है कि जितनी उम्र बढ़ती है, उतना ही कठिन होता है. आपको दोगुनी मेहनत करनी होती है. मैंने विराट का इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने फिटनेस के बारे में बात की. हां, यह बहुत महत्वपूर्ण पहलू है, लेकिन बल्लेबाजी के लिए हाथ-आंख समन्वय की भी जरूरत होती है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आपको इसके लिए भी ट्रेनिंग करनी होगी.”
रोहित ने वापसी से पहले अपनी फिटनेस पर काम किया और reportedly 10 किलो वजन कम किया. “सब कुछ अलग रखकर, आपको अपने खेल के टॉप पर होना चाहिए, खासकर जब आप उम्रदराज हो रहे हों और एक फॉर्मेट खेल रहे हों. यह आसान नहीं है, लेकिन रोहित को वास्तव में फिट देखना अच्छा लगता है. वह मैदान पर ठीक से घूम रहे थे. मुझे लगता है कि अनुभवी खिलाड़ियों के लिए, अगर वे बस समय को सही तरीके से चलाते हैं, तो यह बहुत, बहुत आसान हो जाता है. उनके भले के लिए, वे तैयारी पर थोड़ा अधिक ध्यान लगा सकते हैं.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 21, 2025, 11:25 IST
homecricket
आपको प्रैक्टिस में डबल वक्त देना होगा, वर्ना तो …रोहित और विराट को किसने कहा


