रोहित ब्रिगेड जिस न्यूजीलैंड से लगातार हार रही, महिला टीम ने उसी का बजाया बैंड, स्मृति मंधाना ने शतक जमाकर जिताई सीरीज
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज की. मेजबान भारत ने मेहमान टीम को 6 विकेट से रौंद दिया. उप कप्तान स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर भारत की जीत की खुशी दोगुनी कर दी. कप्तान हरमनपीत कौर ने भी फिफ्टी मारी. भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया था. दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने 76 रन से अपने नाम किया था.
भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच मंगलवार को तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में खेला गया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 232 रन पर ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड की ओर से ब्रूक हालीडे ने 96 गेंद पर 86 रन की खूबसूरत पारी खेली. जॉर्जिया प्लिमर ने भी 39 रन बनाए. इन दोनों को छोड़ दें तो न्यूजीलैंड की अन्य कोई बैटर भारतीय बॉलर्स को परेशान नहीं कर पाईं. भारतीय बॉलर्स की बात करें तो ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. प्रिया मिश्रा ने दो और रेणुका सिंह व साइमा ठाकोर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
रोहित की नई ‘मुसीबत’… पहले सरफराज बनाम केएल और अब अश्विन vs सुंदर, ये दुख खत्म क्यों नहीं होता!
भारतीय बॉलर्स के बाद बैटर्स ने भी न्यूजीलैंड को करारा जवाब दिया. बैटर्स की अगुवाई स्टायलिश ओपनर स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर की. उन्होंने 122 गेंद पर 100 रन बनाए. यह उनका आठवां वनडे शतक है. स्मृति मंधाना को कप्तान हरमनप्रीत कौर (59) का भी बेहतरीन साथ मिला. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया को 2 विकेट पर 92 के स्कोर से 209 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर मंधाना अपना विकेट गंवा बैठीं, लेकिन तब तक टीम की जीत तय हो चुकी थी. मंधाना के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साथियों के साथ मिलकर भारत को 44.2 ओवर में जीत दिला दी.
भारतीय पुरुष टीम टेस्ट सीरीज हारी क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि इस समय न्यूजीलैंड की महिला टीम ही नहीं, पुरुष टीम भी भारत दौरे पर है. टॉम लेथम की कप्तानी में पुरुष टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाली वाली भारतीय पुरुष टीम को पहले दोनों टेस्ट मैच में हरा दिया है. इसके साथ ही उसने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज जीत ली है.
Tags: India vs new zealand, India Women, Indian Womens Team, Smriti mandhana, Team india
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 20:38 IST