रोहित अब क्या भूल गए… दुबई एयरपोर्ट पर लैंड करते हो गए परेशान, बस की गेट पर खड़े होकर देने लगे आवाज, वीडियो वायरल

Last Updated:February 16, 2025, 02:22 IST
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच गई है.दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि रोहित कोई सामान भूल गए हैं. वह बस के …और पढ़ें
रोहित शर्मा दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही परेशान होने लगे.
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा शनिवार को दुबई पहुंच गए भारतीय टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलेगी रोहित एयरपोर्ट पर परेशान होने लगे
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भूलने की बीमारी बहुत पुरानी है. वह अपना सामान कभी एयरपोर्ट पर तो कभी फ्लाइट के अंदर भूल जाते हैं. रोहित के साथियों ने कई बार बताया है कि हिटमैन भूलने की बीमारी से काफी परेशान रहते हैं. भातीय टीम शनिवार को दुबई पहुंच गई, जहां उसे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने हैं. दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रोहित का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बस में गेट के सामने खड़े होकर रोहित सपोर्ट स्टाफ के मेंबर से कुछ पूछ रहे हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रोहित फिर कुछ भूल गए हैं. हिटमैन के साथ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी 15 फरवरी को दुबई पहुंचे. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें वह बहुत परेशान दिखाई दे रहे हैं. रोहित दुबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद टीम बस में सवार होते हैं. सभी खिलाड़ी बस में बैठे होते हैं तभी रोहित बस के गेट पर खड़े दिखाई देते हैं.वह सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को आवाज देते हैं जिसके बाद वह शख्स रोहित के पास आता है. रोहित सपोर्ट स्टाफ के मेंबर से कुछ कहते हैं. वह जिस तरह से उस श्ख्स को कुछ बता रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि वो कुछ भूल गए हैं. हिटमैन की बात सुनने के बाद सपोर्ट स्टाफ का सदस्य भी बहुत घबराया हुआ दिखाई दे रहा है.
Aryan to Anaya Bangar: क्रिकेट खेलते-खेलते हुआ अहसास… लड़का से लड़की बना क्रिकेटर, हो रही घर वापसी
Did Rohit Sharma forget something, again? 🙂
Team India lands in Dubai. From coach GG to Virat Kohli to Hardik Pandya, everyone boarded the bus together and left tor the hotel. @toisports pic.twitter.com/e6UTSilPha
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 15, 2025