जयपुर के शुभम ने ताइवान में चमकाया भारत का नाम, अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाया युवा नेतृत्व का कमाल

Last Updated:October 29, 2025, 18:37 IST
Jaipur News Hindi : जयपुर के युवा शुभम शर्मा ने ताइवान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रतिनिधि के रूप में देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय युवा मंच और सम्मेलन में भारत की ओर से युवाओं की नेतृत्व क्षमता और वैश्विक भूमिका पर अपनी प्रस्तुति दी. शुभम की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से जयपुर और देश दोनों गर्वित हैं.
जयपुर के युवा क्रेडेट्स NCC से लेकर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तक दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ऐसे ही हालही में जयपुर के शुभम शर्मा ने ताइवान में आयोजित दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्काउटिंग मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जयपुर का नाम रौशन किया, शुभम शर्मा ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के युवा प्रतिनिधि के रूप में 11वें एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय युवा मंच और 28वें एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लिया. जिसमें उन्हें यूथ एसोसिएट मैंबर सर्टिफिकेट और एपीआर पिन प्रदान कर सम्मानित किया गया.

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के युवा प्रतिनिधि शुभम शर्मा ने ताइवान के ताइपेई शहर में आयोजित कार्यक्रम में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 27 देशों के 124 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसके अलावा 28वां एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन जहां विश्व स्काउट संगठन के शीर्ष अधिकारी एवं विभिन्न देशों के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थित के बीच शुभम ने भारत की ओर से युवाओं की नेतृत्व क्षमता, डिजिटल स्काउटिंग, निर्णय निर्माण में युवा भागीदारी और स्काउटिंग के सामाजिक प्रभाव जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी.

ताइवान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद शुभम का कहना है कि मेरे लिए यह सीखने और अनुभवों से भरा एक अमूल्य मील का पत्थर था. यहां से, मुझे नेतृत्व, टीम वर्क, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और युवाओं की वैश्विक भूमिका की गहरी समझ प्राप्त हुई. ताइपे में पहला अध्याय पूरा होने के साथ, अब मैं अगले सफर पर निकलते हुए हर नए कदम के साथ मुझे और सीखने, साझा करने और भारत का और गर्व से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.

शुभम शर्मा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के युवा क्रेडेट के रूप में ताइवान के अलावा कई देशो में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसी साल शुभम शर्मा ने 16th वर्ल्ड स्काउट मूट-2025 पुर्तगाल में हिस्सा लिया था, इसके अलावा साउथ कोरिया में आयोजित 25वें वर्ल्ड स्काउट जम्बूरी, दुबई, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर सहित कई देशों में स्काउट्स एंड गाइड्स के युवा क्रेडेट के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

शुभम शर्मा के स्काउट की शुरुआत 2018 में एसएस जैन सुबोध कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सिलेंस, सीतापुरा से हुई थी. राजस्थान में और देश भर में अलग-अलग कैंपों में हिस्सा लेने के बाद शुभम ने पहली बार 15 दिन के लिए नेपाल इंटरनेशनल सर्विस कैंप में शामिल हुए, जो उनके जीवन का पहला अंतर्राष्ट्रीय कैंप था, इसके बाद अब तक शुभम को राजस्थान और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें कई बार सम्मान और ब्रॉन्ज पिन प्राप्त हो चुके हैं. साथ ही शुभम शर्मा राज्य स्तर पर रोवर पुरस्कार से भी सम्मानित भी हो चुकें हैं.
First Published :
October 29, 2025, 18:37 IST
homesports
जयपुर के शुभम ने ताइवान में बढ़ाया भारत का मान, दिखाया युवा नेतृत्व



