Rohit Shamra-Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क का टी20 में सबसे घटिया ओवर… रोहित शर्मा ने मार मार कर बना दिया भर्ता
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने एक ओवर में 4 छक्के जड़कर कुल 29 रन जुटाए मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल करियर का डाला सबसे महंगा ओवर
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच में रोहित ने सेंट लूसिया में खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 छक्के जड़ दिए. रोहित ने शुरुआती 6 ओवरों में स्टार्क को निशाना बनाया और उनके एक ओवर में 29 रन ठोक डाले. हिटमैन इस मुकाबले में गजब के टच में दिखे. उन्होंने स्टार्क के दूसरे ओवर में जमकर रन बटोरे. तब विराट कोहली 5 गेंदों पर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का यह सबसे महंगा ओवर है. इससे पहले उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप फाइनल में 22 रन लुटाए थे. जो उनका इससे पहले का सबसे महंगा ओवर रहा था.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी पेसर हेजलवुड को छोड़कर सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. उन्होंने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, स्टार्क और एडम जंपा के पहले 10 ओवर में जमकर रन जुटाए. रोहित शर्मा ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 200 छक्के पूरे कर लिए. ये कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
IND vs AUS Super 8 Live Updates: शतक चूके रोहित, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास
8 रन से शतक चूके ‘हिटमैन’… इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 19000 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा