रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जीती चौथी आईसीसी ट्रॉफी, भारत का इतिहास.

Last Updated:March 10, 2025, 21:37 IST
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आलोचकों की बोलती बंद कर दी है. भारत ने 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा. रोहित और विराट ने 4 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चौथी आईसीसी ट्रॉफी जीती है.
नई दिल्ली. अधीर क्रिकेटप्रेमी जिन रोहित शर्मा और विराट कोहली को दो महीने पहले संन्यास की सलाह दे रहे थे, उन्होंने अपने बल्ले से सबकी जुबान बंद कर दी है. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास के कई पन्ने पलट दिए. भारत अब दुनिया में सबसे अधिक 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है. साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत की ओर से सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की यह चौथी आईसीसी ट्रॉफी है. इनसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी सिर्फ रिकी पोंटिंग के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग ने 5 बार आईसीसी खिताब जीते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास भी पांचवीं ट्रॉफी जीतने का मौका है. लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम ढाई साल और क्रिकेट खेलनी होगी. साल 2027 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप होना है. रोहित और विराट के फैन उम्मीद कर रहे हैं कि ये दोनों दिग्गज 2027 में भ्ज्ञी टीम इंडिया में दिखेंगे.
सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैक्ग्रा, डेविड वॉर्नर, शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क भी किंग कोहली और रोहित की बराबरी पर खड़े हैं. इन सभी ने 4-4 खिताब जीते हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफी एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने जीती हैं. इन दोनों के नाम 3-3 आईसीसी ट्रॉफी हैं.
अगर खिलाड़ियों के इतर देश की बात करें तो भारत से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. भारत के नाम 7 आईसीसी ट्रॉफी हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम 10 हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 21:37 IST
homecricket
विराट-रोहित सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर, पंटर के नाम रिकॉर्ड