Rohit Sharma Back in Mumbai: ‘मुंबई का राजा’ लौट आया! आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने बल्ले से मचाई तबाही, वापसी पर हुआ भव्य सवागत

Last Updated:October 27, 2025, 22:05 IST
IND vs AUS: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। फैन्स अपने इस स्टार को रिसीव करने के लिए पहले से एयरपोर्ट पर मौजूद थे. हिटमैन ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
रोहित शर्मा वापस मुंबई लौट आए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा वापस स्वदेश लौट चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के साथ ही हिटमैन का भव्य स्वागत हुआ. प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे रोहित शर्मा का फैन्स एयरपोर्ट पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने भी फैन्स को निराश नहीं किया. हिटमैन ने इस दौरान अपने फैन्स को ऑटोग्रॉफ भी दिए. इस दौरान कुछ फैन्स ने रोहित के लिए मुंबई का राजा जैसे नारे लगाए.
रोहित ने एक दिन पहले ही एक्स पर एक पोस्ट डाला था. इस पोस्ट में वो सिडनी एयरपोर्ट में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे थे. इसे अपना आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा बताते हुए रोहित ने लिखा था, ‘एक आखिरी बार, सिडनी से लौटते हुए.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में रोहित ने शतक ठोक टीम इंडिया को जीत दिलाई. इससे पहले दूसरे वनडे में भी उनके बैट से अर्धशतक आया था. यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. खासबात यह है कि इस सीरीज से पहले ही रोहित की वनडे में कप्तानी ले ली गई थी.



