‘कामसूत्र’ पर आधारित रियलिटी शो को प्रोड्यूस करने जा रही ये एक्ट्रेस, जानिए डिटेल्स | kama sutra based reality show will produce charithra chandran

Kama Sutra Based Reality Show: ब्रिजर्टन फेम चरित्र चंद्रन (Charithra Chandran) ‘कामसूत्र’ पर आधारित एक रियलिटी टीवी सीरीज को प्रोड्यूस करने वाली हैं। इसके बारे में चरित्र ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
चरित्र का कहना है कि कामसूत्र एक प्राचीन हिंदू पाठ है, लेकिन पश्चिम में इसे लेकर बहुत ज्यादा पॉजिटिव थॉट्स नहीं है। अब वक्त है उन चीजों का स्वामित्व वापस लेने की जो हमारे कल्चर से जुड़े हैं। यह इन ग्रंथों की खूबसूरती को दर्शाता है और बताता है कि मॉर्डन सोसायटी इससे क्या सीख सकता है।
इसके अलावा चरित्र शंकरी चंद्रन की बेस्टसेलिंग बुक ‘सॉन्ग ऑफ द सन गॉड’ (Song Of The Sun God) के टीवी शो को भी प्रोड्यूस करने वाली हैं। यह श्रीलंकाई परिवार की 3 पीढ़ियों की स्टोरी है, जिनकी लाइफ देश के तीन दशक लंबे युद्ध में उलझी हुई है। इसकी स्क्रिप्ट ओलिविया हेट्रीड ने लिखी है।
यह भी पढ़ें
OTT पर मौजूद है महिलाओं पर आधारित ये दमदार मूवीज, इंटरनेशनल वीमेंस डे को करें सेलिब्रेट
अपकमिंग ड्रामा सीरीज ‘आरजू’ में दिखेंगी एक्ट्रेस
चरित्र ने अपने अपकमिंग सीरीज के बारे में भी बात की है। वह रीवा राजदान की नोवल पर आधारित ड्रामा सीरीज ‘आरजू’ (Arzu) में एक्टिंग करेंगी। इसके साथ ही वह इसे प्रोड्यूस भी करने वाली हैं।
चरित्र ने इस सीरीज के बारे में बताया कि आरजू एक मुंबई की अमीर लड़की के बारे में है, जो न्यूयॉर्क जाती है और फिर वहीं जिंदगी गुजारती है। चरित्र ने आगे कहा, “यह बहुत ही मजेदार प्रोजेक्ट है और यह कल्चर के बीच टकराव के बारे में है, लेकिन यह रूढ़िवादी नहीं है।”