श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी है बड़ी वजह

नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर बतौर हेड कोच जाएंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 तक था. द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने हाल में टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था. श्रीलंका दौरे के लिए रोहित शर्मा को रेस्ट दिया जाना था. लेकिन अब एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि रोहित को गौतम गंभीर ने एवेलेबल रहने के लिए कहा है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को सिर्फ 3 वनडे ही खेलने हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. बताया गया कि कोच गौतम गंभीर ने सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के लिए खुद को एवेलेबल करने के लिए कहा है. उन्हें श्रीलंका दौरे के बाद लंबा ब्रेक मिल सकता है. इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को सिर्फ 6 वनडे मैच ही खेलने हैं. इस साल श्रीलंका के खिलाफ, वहीं अगले साल जनवरी के आस पास इंग्लैंड के खिलाफ.
रोहित-विराट की जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि… कपिल देव ने क्यों कहा ऐसा?
अब रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे या फिर नहीं. यह देखना दिलचस्प होगा. अगर रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी नहीं करते हैं तो ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी दी जी सकती है. क्योंकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाना तय है.
केएल राहुल ने भारत के लिए वनडे मैचों में कई मौकों पर कप्तानी की है. भारत के लिए अब तक केएल राहुल ने 12 वनडे मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ वह कैसा परफॉर्म करते हैं. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे खेलेगी. पहला वनडे 2 अगस्त को, दूसरा 4 अगस्त को तो वहीं, तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा.
Tags: Champions Trophy, Gautam gambhir, India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 07:47 IST