रोहित शर्मा टाल नहीं पाए नए कोच गौतम गंभीर की गुजारिश, आखिरकार मान ली बात, विदेशी सीरीज पर होगा धमाका

नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली बार टीम इंडिया कोई सीरीज खेलने उतरेगी. राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर आईसीसी टी20 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे. पहले उनके वनडे सीरीज से ब्रेक लेने की खबर आ रही थी लेकिन वह खेलने के लिए तैयार हो गए. जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर चाहते थे कि श्रीलंका के दौरे पर रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालें.
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम के ऐलान का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. पिछले दो दिन से इसे लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही थी. नए कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है वो सामने आ चुकी है. भारतीय टीम पर पूरी तरह से गौतम गंभीर की छाप देखने को मिल रही है. टी20 की कप्तानी से हार्दिक पंड्या की छुट्टी कर दी गई है और कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से तैयारी पुख्ता करने रोहित शर्मा उतरेंगे.
रोहित शर्मा ने मानी गंभीर की बात आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा करने वाले रोहित शर्मा ने श्रीलंका दौरे से ब्रेक लेने का फैसला लिया था. यह बात बीसीसीआई को भी बता दी थी लेकिन वह श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा हैं. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के दौरे पर जाएं. खबरों की माने तो विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के साथ रोहित को भी उन्होंने ब्रेक ना लेकर सीरीज खेलने की गुजारिश की थी. विराट और रोहित दोनों ही श्रीलंका दौरे पर जाने वाली वनडे टीम का हिस्सा हैं.
भारतीय वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
Tags: Gautam gambhir, India Vs Sri lanka, India vs Srilanka, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 05:46 IST