Rohit Sharma creates history Hat-tricks in IPL | रोहित शर्मा ने जब आईपीएल में ली हैट्रिक, मुंबई इंडियंस के बैटर्स का किया शिकार, एक तो भारत का असिस्टेंट कोच भी रहा

Last Updated:May 06, 2025, 12:40 IST
रोहित शर्मा के नाम आईपीएल का अनोखा रिकॉर्ड है. रोहित आईपीएल में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं और हैट्रिक भी ले चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि हिटमैन ने उसी टीम के खिलाफ हैट्रिक ली थी, जिसके लिए अब खेलते हैं.
रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं.(PTI)
हाइलाइट्स
रोहित आईपीएल में 6900 से अधिक रन बना चुके हैं.रोहित शर्मा आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं.रोहित ने यह हैट्रिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ ली थी.
नई दिल्ली. आईपीएल में पिछले हफ्ते दो कमाल देखने को मिले. पहला युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सीजन की पहली हैट्रिक ली. इसके एक दिन बाद रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना 6000वां रन बनाया. इन दोनों प्रदर्शन से रोहित शर्मा का एक खास तरह का रिकॉर्ड चर्चा में आ गया. हिटमैन रोहित आईपीएल में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 4000 से ज्यादा रन और हैट्रिक दोनों दर्ज हैं.
मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 आईपीएल खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. हर कोई उनकी इस काबिलियत के बारे में जानता है. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, इस बैटर का जब बल्ला चलता है तो बॉलर्स के चेहरे पर हवाइयां उड़ती हैं. वे यूं ही दुनिया के अकेले बैटर नहीं हैं जिन्होंने वनडे में ती दोहरे शतक लगाए हैं. बहरहाल लौटते हैं, रोहित के हैट्रिक पर.
यह आईपीएल का दूसरा ही साल था. रोहित शर्मा तब डेक्कन चार्जर्स के साथ हुआ करते थे, जिसने उस साल खिताब भी जीता था. डेक्कन के इस खिताबी सफर में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. पार्ट टाइम ऑफस्पिन गेंदबाजी करने वाले रोहित ने उस मैच में लगातार तीन गेंद पर विकेट लिए थे. रोहित के पहले शिकार उनके दोस्त अभिषेक नायर बने, जो कुछ दिन पहले तक टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच थे. रोहित ने दूसरा शिकार हरभजन सिंह को बनाया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बैटर जेपी डुमिनी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.
ROHIT SHARMA’s hat-trick was so special ❤️🔥pic.twitter.com/EFRu9wUAmF
— 𝙑𝙞𝙟𝙖𝙮❁ (@ViperVijay45) May 1, 2025