ऋषभ पंत पर गुस्से से लाल रोहित शर्मा, कैच छोड़ा और मुस्कुराए तो हिटमैन ने लगा दी क्लास, देखें VIDEO
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को आपने गुस्से में कम ही देखा होगा. ‘हिटमैन’ की छवि खुशमिजाज कप्तान की है, जो अपने खिलाड़ियों को कम ही डांटता है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला. रोहित के गुस्से का पहले शिकार तो ऑस्ट्रेलियन बॉलर हुए, जिनके खिलाफ भारतीय कप्तान ने 41 गेंद में 92 रन ठोके. इसके बाद ऋषभ पंत पर भी रोहित का गुस्सा फूटा, जब इस खिलाड़ी ने आसान कैच टपका दिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. शायद इस बड़े स्कोर का ही ‘साइड इफेक्ट’ था कि ऋषभ पंत ने एक कैच में वह कोशिश नहीं की, जो उनसे उम्मीद की जाती है. इतना ही नहीं पंत कैच छूटने के बाद मुस्कुराते हुए नजर आए और यही बात कप्तान को चुभ गई. कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत के कैच छोड़ने के बाद गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने मैदान पर ही अपना गुस्सा निकालने में कोरकसर नहीं छोड़ी. रोहित गुस्से में हाथ झटकते हुए कुछ बुदबुदाते नजर आए.
IND vs AUS T20 World Cup: भारत ने बनाया सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड, एक दिन पहले ही बनाया था…
ऋषभ पंत ने जो कैच छोड़ा वह ऑस्ट्रेलियन कैप्टन मिचेल मार्श का था. मिचेल मार्श जब खाता भी नहीं खोल पाए थे तब जसप्रीत बुमराह ने बाउंसर मारा. मिचेल मार्श ने इस बाउंसर पर पुल करने की कोशिश की. हालांकि, उनका शॉट बिलकुल भी नियंत्रण में नहीं था. मिचेल मार्श गेंद पर मुश्किल से बल्ला लगा पाए. गेंद उनके बल्ले से टकराकर शॉर्ट फाइन लेग पर पहुंची. वहां फील्डर नहीं था, लेकिन गेंद जिस दूरी पर थी वहां तक विकेटकीपर पंत आसानी से पहुंच सकते थे.
Rohit sharma abused Rishabh pant. You may score runs in irrelevant match but you can’t earn the respect like zvirat Kohli. pic.twitter.com/rMFVfv3VKx
— Rajat (@Rajatvk18) June 24, 2024