Entertainment
मलाइका अरोड़ा ने बताई 1998 में अरबाज खान से शादी की बड़ी वजह, खुद ही किया था सलमान के भाई को प्रपोज, और फिर..

05
मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा, ‘हर कोई कहता था, अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नजर में, तुम एक मजबूत महिला हो.’ इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वो अतिरिक्त शक्ति मिली जिसकी मुझे जरूरत थी.’ हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की. दोनों की बातचीत बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर चर्चा में रही थी जिसमें मां- बेटे ने एक- दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की है.