Rohit Sharma IPL records: 4 चौके-6 छक्के, ताबड़तोड़ 76 रन, मुंबईच्या राजा रोहित ने बनाए चार बड़े रिकॉर्ड

Last Updated:April 21, 2025, 08:27 IST
MI vs CSK IPL 2025 Highlights: रोहित शर्मा ने एकबार फिर साबित कर दिया कि फॉर्म तो आती-जाती रहती है लेकिन टैलेंट और क्लास परमानेंट होता है. आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से पहला अर्धशतक निकल चुका है.
रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ चार बड़े रिकॉर्ड बनाए.
हाइलाइट्स
CSK के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी4 चौके-6 छक्के की मदद से 45 गेंद में बनाए ताबड़तोड़ 76 रनमुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 26 गेंद पहले नौ विकेट से रौंदा
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) के तूफान से 20 अप्रैल की रात चेन्नई सुपर किंग्स के 176 रन के लक्ष्य को 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर हासिल कर लिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 114 रन की अटूट साझेदारी हुई. मुंबई की ये लगातार तीसरी जीत है.
रोहित शर्मा ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के जड़कर फॉर्म में वापसी की जबकि सूर्यकुमार ने 30 गेंद खेलते हुए छह चौके और पांच छक्के जमाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान रोहित शर्मा ने एक दो नहीं बल्कि चार बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
रोहित ने तोड़े कौन से चार बड़े रिकॉर्डशानदार लय में दिख रहे रोहित ने 33 गेंद में दो चौके और चार छक्के लगाकार अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले विकेट के लिए उन्होंने रेयान रिकलटन (24 रन) के साथ 40 गेंद में 63 रन की साझेदारी की. चलिए एक नजर डालते हैं मैच में हिटमैन के बल्ले से निकले चार बड़े रिकॉर्ड्स पर…
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 08:27 IST
homecricket
4 चौके-6 छक्के, ताबड़तोड़ 76 रन, मुंबईच्या राजा रोहित ने बनाए चार बड़े रिकॉर्ड