rohit sharma likely return as a t20 captain team india squad for afghanistan t20i series is expected next week | अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, जानें सूर्या-पांड्या नहीं तो कौन बनेगा कप्तान

नई दिल्लीPublished: Dec 28, 2023 11:42:39 am
भारतीय टीम नए साल में 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की वजह से इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप सकते हैं।
भारतीय टीम नए साल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। भारत की मेजबानी में ये सीरीज 3 टी20 मैचों की होगी। सबसे अहम बात ये है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए ये आखिरी टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी से मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की वजह से इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप सकते हैं। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक एक टी20 मैच नहीं खेले हैं।