Rohit Sharma Miss Shahid Afridi Most Sixes Record in ODI: रोहित शर्मा ने बॉलर्स की तुड़ाई तो खूब की, लेकिन नहीं तोड़ पाए अफरीदी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, करीब आकर चूके

Last Updated:October 25, 2025, 18:49 IST
Rohit Sharma Most Sixes Record in ODI: रोहित शर्मा ने आज शतक जड़ा. मैच के दौरान तीन छक्के भी लगाए लेकिन शाहिद अफरीदी के वनडे में छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गए. रोहित शर्मा वनडे में 349 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
रोहित शर्मा ने आज तीन छक्के लगाए.
नई दिल्ली. शतकवीर रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में रनों की बारिश जरूर की लेकिन वो काफी करीब आकर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. हम बात कर रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की. सिडनी वनडे की शुरुआत से पहले हिटमैन अफरीदी के रिकॉर्ड से पांच छक्के दूर थे. आज उन्होंने तीन छक्के लगाए और अपने इस अंतर को महज दो छक्कों का कर दिया. ऐेसे में फैन्स को इंतजार है कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द इस लिस्ट में पहले स्थान पर आएं.
अफरीदी के रिकॉर्ड से कितना दूर है रोहित?
शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में 398 मैच खेलने के बाद 351 छक्के हैं. वहीं, रोहित शर्मा 276 मैचों में 349 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. टॉप-10 लिस्ट में नजर डालें तो महेंद्र सिंह धोनी वनडे में 229 छक्कों के साथ पांचवे स्थान पर हैं. 195 छक्कों के साथ सचिन तेंदुलकर 9वें और 190 छक्कों के साथ सौरव गांगुली 10वें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा के अलावा टॉप-10 में ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं है जो मौजूदा वक्त में वनडे क्रिकेट में सक्रिय हो.
रोहित शर्मा को करना होगा एक महीने का इंतजाररोहित शर्मा केवल वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं. वो टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में उन्हें अब भारत के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इसके बाद 14 नवंबर से भारत की सरहमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. नवंबर के अंत में 30 तारीख से एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम वनडे में नजर आएगी. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैचभारत ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जरूर हा गया लेकिन पहले एडिलेड में अर्धशतक और अब सिडनी में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने कोच गौतम गंभीर को बता दिया कि उनके अंदर अब भी भारत को जीत दिलाने का दमखम है. हिटमैन को इतनी जल्दी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वनडे क्रिकेट से अभी भी उनके अंदर खूब रन बनाने का दाम है.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 25, 2025, 18:16 IST
homecricket
रोहित ने बॉलर्स की तुड़ाई तो खूब की, पर नहीं तोड़ पाए अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड



