Sports

Rohit Sharma on cusp of world record: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बना सकते हैं महारिकॉर्ड…शाहिद अफरीदी का विश्वकीर्तिमान हो जाएगा स्वाहा, हिटमैन को करना होगा ये काम

Last Updated:October 15, 2025, 23:34 IST

Rohit Sharma ODI Sixes Records: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हिटमैन 3 मैचों की वनडे सीरीज में 8 छक्के जड़कर इस फॉर्मेट में सबसे अधिक सिक्स का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित वनडे में 344 छक्के जड़ चुके हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, अफरीदी की कीर्तिमान होगा स्वाहारोहित शर्मा 8 छक्के जड़ते ही तोड़ देंगे अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर से 3 मैचों की सीरीज खेलेंगे. इस सीरीज में वह बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. रोहित के कंधों पर कप्तानी का बोझ नहीं होगा. वह निर्भीक होकर यहां खेल सकते हैं. इस दौरान वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. यह रिकॉर्ड अभी तक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम है जो रोहित अपने नाम कर सकते हैं. रोहित का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. रोहित को अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आठ छक्कों की जरूरत है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 273 वनडे मैचों में 344 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में सर्वाधिक 351 छक्के लगाए हैं. रोहित वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर है. क्रिस गेल 331 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में 205 छक्के दर्ज हैं वहीं टेस्ट में वह 88 सिक्स जड़ चुके हैं.इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 637 छक्के लो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के नाम सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. रोहित ऑस्ट्रेलिया में 8 छक्के जड़ते ही सबसे तेज 350 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. शाहिद अफरीदी को यहां तक पहुंचने के लिए 398 मैच खेलने पड़े.

रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम का पहला बैच बुधवार को नई दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 19 अक्टूबर से तीन मैच की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. रोहित के साथ विराट कोहली, टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए.

भारत ऑट्रेलिया पहला वनडे 19 कोभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 23 को एडिलेड में जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. सीरीज के तीनों वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:00 बजे से खेले जाएंगे.

भारत ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच 29 कोवनडे के बाद भारत टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. सीरीज का पहला टी20 29 अक्टूबर को कैनबरा में जबकि दूसरा टी20 मैच 31 को मेलबर्न में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 02 नवंबर को होबार्ट में वहीं चौथा टी20 छह नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां टी20 मैच 08 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. सीरीज के पांचों टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:45 बजे से खेले जाएंगे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 15, 2025, 23:34 IST

homecricket

रोहित ऑस्ट्रेलिया में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, अफरीदी की कीर्तिमान होगा स्वाहा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj