Rohit sharma retirement from test : रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास की खबर सुन फूट फूट कर रो पड़ी लड़की फैन, कहा- उनको WTC Final जीतना था

Last Updated:May 08, 2025, 09:17 IST
भारत को टी20 विश्व कप और चैपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 7 मई 2025 को इस धुरंधर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबको इसकी जानकारी दी. उनकी एक फैन इस खबर को सुनन…और पढ़ें
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी कहा अलविदा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में कभी भारत की तरफ से खेलते नजर नहीं आएंगे. इस धुरंधर ने क्रिकेट के इस बड़े फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 7 मई 2025 को उन्होंने अपने सभी चाहने वालों को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. इस खबर को सुनने के बाद से ही रोहित की जबरा फैन एक लड़की का रो रो कर हाल बुरा है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें अपने प्यारे रोहित शर्मा के संन्यास पर वो रोती नजर आ रही हैं.
रोहित की फैन- मां रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मुझे अब कुछ अच्छा नहीं लग रहा. मेरा सपना अधूरा रह गया. मेरी इच्छा थी कि मैं उनको टेस्ट मैच में खेलते हुए स्टेडियम में जाकर देखूं. अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.