Rohit sharma retirement question: रोहित शर्मा ने संन्यास के सवाल पर दिया आलोचकों को जवाब, अभी टॉप पर रहना है

Last Updated:December 22, 2025, 10:51 IST
Rohit sharma retirement question: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे वर्ल्ड कप खेलने और संन्यास की योजना को लेकर बात की है. उन्होंने 2025 में भारत के लिए 650 रन बनाए और इस वक्त ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे.
रोहित शर्मा ने आलोचकों को इशारे में दिया करारा जवाब
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान और दुनिया के नंबर 1 ODI बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए जोरदार वापसी की है. 38 साल के इस मुंबई के क्रिकेटर ने 2025 में भारत के लिए सभी 14 ODI मैच खेले और दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से कुल 650 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर 2025 में हुई तीन मैचों की ODI सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के बाद, जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. रोहित पहली बार ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले उनके इंटरनेशनल करियर को लेकर कई सवाल थे. उन्हें भारत की ODI कप्तानी से हटा दिया गया था तो लोग संन्यास तक की बात करने लगे. जबकि रोहित शर्मा ने अपनी आखिरी सीरीज में टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. कुछ विदेशी दौरों पर रन बनाने में नाकाम रहे रोहित शर्मा पर हर तरफ से सवाल उठने लगे. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया में रन बनाया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी फॉर्म बरकरार रखी और दो अर्धशतक लगाए. रोहित अब इस हफ्ते मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे.
View this post on Instagram



