Rohit Sharma Shares Emotional Message: रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का उद्घाटन

Last Updated:May 17, 2025, 11:00 IST
रोहित शर्मा के नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का अनावरण किया गया. उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो कर कहा कि यह उनके लिए भावुक पल है. वह इसे बयां नहीं कर सकते.
रोहित शर्मा के नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का अनावरण किया गया.
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का उद्घाटन हुआ.रोहित ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश साझा किया.रोहित के माता-पिता और पत्नी उद्घाटन में शामिल हुए.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया, जब वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उनके माता-पिता और पत्नी भी मौजूद थे. मुंबई के इस खिलाड़ी के लिए यह गर्व का पल था. रोहित ने अपने माता-पिता का धन्यवाद किया और उन्हें स्टेज पर ले जाकर स्टैंड का उद्घाटन किया.
रोहित ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “यह एक अद्भुत एहसास है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इस स्टैंड के पीछे एक रेलवे ट्रैक है. मुझे वे दिन याद हैं जब हम ट्रेन से आते थे और इस स्टेडियम की एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते थे. उस समय यह एक विशेष एहसास था. यह और भी खास है क्योंकि मेरा परिवार, माता-पिता, भाई, पत्नी यहां हैं. मैं उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए आभारी हूं.”
‘मिला जुला रिजल्ट, मैं 90 मीटर से ज्यादा…’ दूसरे स्थान पर रहकर क्या बोले नीरज चोपड़ा?