Entertainment
45 करोड़ की फिल्म ने पहले दिन कमाए मात्र 38000! कंगना रनौत की तेजस से बड़ी डिजास्टर, लोग बोले- ‘अधपकी मूवी…’

03

‘लेडी किलर’ के खराब प्रदर्शन पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘हम इसे देखना चाहते थे, लेकिन दिल्ली में इसके जीरो शोज हैं.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘अर्जुन कपूर की फिल्म है, तो इसे उम्मीद से 30 हजार ज्यादा कमाने चाहिए थे.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘वे फिल्म की रिलीज से पहले जानते थे कि क्या हश्र होगा.’ चौथा यूजर मेकर्स को नसीहत देते हुए लिखता है, ‘थियेटर में रिलीज करने की क्या जरूरत है? सीधा ओटीटी पर जाएं.’ (फोटो साभार: Twitter)