Rohit Sharma T20 Retirement: रोहित शर्मा ने टी20I संन्यास के फैसले पर दिल खोलकर बात की

Last Updated:May 11, 2025, 22:12 IST
Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जून 2024 में टी-20 करियर को अलविदा कहा था. भारत के टी-20 विश्व कप जीतने के बाद कोहली और जडेजा ने भी संन्यास ले लिया था.
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित का संन्यास
हाइलाइट्स
टी-20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने लिया था संन्याससंन्यास पर पहली बार दिल खोलकर बात करते दिखे रोहितरोहित ने 159 मैच में 4231 रन बनाए और 5 शतक लगाए
नई दिल्ली: फिलहाल हम मई 2025 में हैं, लगभग साल भर पहले यानी जून 2024 में रोहित शर्मा ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया था. अपनी कप्तानी में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब एक साल बाद उन्होंने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की है.
रोहित ने खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ‘अगर हम टी-20 विश्व कप नहीं जीतते, तो मैं वैसे भी संन्यास की घोषणा कर देता, क्योंकि मैंने काफी कोशिश की थी. मेरे लिए खेल जारी रखना उचित नहीं था. आपको दूसरों को मौके देने होते हैं. लेकिन जीतने के बाद, आपको लगता है कि आपमें अभी भी दम है. आप अच्छा खेल रहे हैं और आपने परिणाम भी दिया है, तो क्यों नहीं? क्यों नहीं खेलना चाहिए?’
IPL 2025: कोलकाता से फाइनल शिफ्ट! चार वेन्यू में होंगे बचे 16 मैच, गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग की 5 बड़ी बातें
मैंने इस ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत की हैरोहित ने आगे कहा, ‘यही मैं चाहता था और यह हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि हमने इस बार यह मुकाम हासिल किया. मैंने जो पोजिशन हासिल की है, वो ऐसे ही नहीं मिली है. इसके लिए कड़ी मेहनत की है. मुझे पता है कि मैंने अपने जीवन में क्या-क्या किया है और इसे पाने के लिए मुझे किन-किन चीजों से गुजरना पड़ा है.
देवकी, सरोज, सुजाता… जब जर्सी पर मां का नाम लिखकर उतरी थी टीम इंडिया, दिया था स्पेशल सरप्राइज
हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यासरोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. 2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप के साथ अपने सफर का आगाज करने वाले हिटमैन पांच सेंचुरी के साथ सबसे आगे हैं. बीते दिनों उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में एक्टिव हैं.
एक झटके में तीन दिग्गजों ने लिया था संन्यासविराट कोहली ने खिताब जीतने के बाद सबसे पहले अपने टी-20 करियर को अलविदा कहा और रोहित ने भी उनके बाद इसी तरह की घोषणा की. अगले दिन रविंद्र जडेजा ने टी-20 क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
एक साल पहले रोहित का वो फैसला, जिंदगी के सबसे अहम पड़ाव पर हिटमैन हुए इमोशनल