रोहित शर्मा ने 3 शख्स को बताया मास्टर माइंड, मैदान के बाहर से बैठ जिता दिया टी20 विश्व कप

मुंबई. भारतीय टीम ने 2007 के बाद फिर से टी20 विश्व कप जीतने का सपना साकार किया. कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी लेकिन इसकी जीत का श्रेय उन्होंने मैदान से बाहर बैठकर प्लानिंग करने वाले तीन शख्स को दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह की योजना विश्व कप जीत में काम आई. परिणामों की चिंता किए बिना खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के उनके प्रयास में तीनों का साथ मिला. नतीजा यह हुआ कि उनकी अगुआई में भारत ने टी20 विश्व कप जीता.
रोहित की अगुआई में भारत ने जून में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप जीता. भारत का 2007 के बाद यह दूसरा टी20 विश्व खिताब था और रोहित ने बारबाडोस में उस जीत के साथ ही सबसे छोटे प्रारूप में अपने करियर का अंत भी कर दिया. रोहित ने ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा, ‘‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी की जरूरत थी. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं. मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया.’’
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 06:55 IST