अधूरे काम पूरे करने के लिए अगला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा… 5 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके कप्तान की भविष्यवाणी | Indian captain Rohit Sharma Might Be Eyeing 2027 ODI World Cup Title Before retirement says ricky Ponting

Last Updated:March 12, 2025, 12:20 IST
भारत ने जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वैसे ही कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चल रही अफवाह भी थम गई. अब तो उनके अगले वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दावे किए जाने लगे हैं.
रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके हैं.
हाइलाइट्स
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें थम गई हैं.अब तो रोहित शर्मा के अगले वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दावे किए जाने लगे हैं.5 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले रिकी पोंटिंग ने रोहित को लेकर बड़ा दावा किया है.
दुबई: भारत ने रविवार को जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वैसे ही कई सवालों के जवाब भी मिल गए. इनमें से एक जवाब रोहित शर्मा के संन्यास पर था. हिटमैन ने खुद ही कह दिया कि वे अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं और इस बारे में अफवाह फैलाना बंद कर देना चाहिए. तो क्या रोहित शर्मा अगला वर्ल्ड कप भी खेलेंगे. भारतीय कप्तान ने इस सवाल का साफ-साफ जवाब नहीं दिया है लेकिन रिकी पोंटिंग का मानना है कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं.
अपने अधूरे काम पूरे करना चाहेंगे रोहित… ऑस्ट्रेलिया के बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग ने कहा कि रोहित शर्मा अभी भी शानदार खेल रहे हैं. वे अपने अधूरे काम पूरे करना चाहेंगे और यही बात उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक भारत की कप्तानी के लिए प्रेरित कर सकती है. यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा. रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी करते हुए वनडे विश्व कप को छोड़कर सभी आईसीसी खिताब जीते हैं. भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में फाइनल में पहुंचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.
अगला वर्ल्ड कप खेलने का लक्ष्य जरूर होगारिकी पोंटिंग मानते हैं कि रोहित शर्मा अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर काफी स्पष्ट हैं. उन्होंने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए ने कहा, ‘आप एक वक्त पर करियर के उस मुकाम पर पहुंचते हैं जब हर कोई आपके संन्यास का इंतजार कर रहा होता है. पता नहीं क्यों, जबकि आप तब भी पहले जैसा अच्छा खेल सकते हैं जितना उन्होंने (रोहित) खेला. मुझे लगता है कि वे उन सवालों के जवाब दे रहे थे और कह रहे थे कि मैं अब भी अच्छा खेल रहा हूं. मुझे इस टीम में खेलना पसंद है.’ पोंटिंग ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा के मन में अगले वर्ल्ड कप (2027) में खेलने का लक्ष्य जरूर होगा.
मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं…चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की चर्चा थीं, क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. रोहित ने फाइनल के बाद ऐसे कयासों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा, ‘एक और बात, मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. इसलिए इस बारे में कोई अफवाह न फैलाएं.’
रोहित एक और मौका लेना चाहते हैं…पोंटिंग ने कहा कि रोहित के करियर को लंबा खींचने के पीछे उनके मन में एकमात्र आईसीसी ट्रॉफी, वनडे विश्व कप, जीतने की इच्छा हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘जब आप उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलते हुए देखते हैं, तो आप नहीं कह सकते कि उनका समय खत्म हो गया है. वे टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का एक मौका लेना चाहते हैं.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 12:20 IST
homecricket
अधूरे काम पूरे करने को अगला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं रोहित… दिग्गज का दावा