इंतक़ाम की आग में स्टार्क को मटियामेट कर रहे थे रोहित शर्मा, तभी रीतिका सजदेह के दिल से निकली आह
नई दिल्ली. 19 नवंबर की हार की आग रोहित शर्मा के दिल में अब तक धधक रही होगी, शायद ही किसी ने सोचा होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 19 नवंबर को भारत से वर्ल्ड कप ट्रॉफी छीन ली थी. इस हार के बाद रोहित शर्मा कई दिनों के लिए खामोश से हो गए थे. जब सामने आए तो बोले कि हार का गम अब भी दिल में है. भारतीय कप्तान ने इस हार का बदला सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप में लिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 गेंद पर फिफ्टी ठोक दी. इसमें मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 29 रन शामिल हैं.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे शुरुआत की, जैसे वे कब से भरे बैठे हों. और ऐसा हो भी क्यों ना. आखिर ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार रोहित शर्मा के सामने था. कोई भी कप्तान वर्ल्ड कप फाइनल की हार आसानी से नहीं भूल सकता और अगर उसे ‘हिटमैन’ कहा जाता हो तब तो कतई नहीं. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बेहद अहम मुकाबले में ऑस्टेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में संभलकर शुरुआत की. उन्होंने मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में 4 गेंद खेलकर 5 रन बनाए. लेकिन जब मिचेल स्टार्क से उनका दोबारा सामना हुआ तो भूखे शेर की तरह टूट पड़े. उन्होंने मिचेल स्टार्क के इस ओवर में 4 छक्के और 1 चौका लगाया. स्टार्क ने इस ओवर में एक वाइड भी फेंकी. इस तरह जिस गेंदबाज ने भारत से 19 नवंबर को वर्ल्ड कप ट्रॉफी छीन ली थी, वह इस बार असहाय नजर आ रहा था.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 20:53 IST