Rohit sharma with shubman gill: पर्थ टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बातचीत का वीडियो वायरल

Last Updated:October 18, 2025, 10:44 IST
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पर्थ वनडे से पहले पिच पर काफी देर तक बातें हुई. यहां गिल पूर्व कप्तान के सलाह को बड़े ध्यान से हाथ बांधकर सुनते नजर आए.
पर्थ वनडे से पहले रोहित शर्मा ने शुभमन गिल से की लंबी बात
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम सलेक्शन के बाद काफी बातें चल रही थी. रोहित शर्मा को चयनकर्ताओं ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान सौंपी. फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की. कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि ये रोहित शर्मा का अपमान है. उनके और शुभमन गिल के रिश्ते तक को लेकर बात करने लगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जो दिखा वो सारी बातों पर विराम लगाता है. रोहित शर्मा और शुभमन के बीच पर्थ वनडे से पहले लंबी बातचीत का वीडियो सामने आया है.
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. रविवार 19 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा पिच को देखने पहुंचे थे. हरी प्रसाद मोहन जो भारतीय टीम के परफॉर्मेंस एनालिस्ट हैं उनके साथ वो बातें कर रहे थे. इतने में वहां वनडे के नए कप्तान शुभमन गिल भी आ गए. रोहित शर्मा ने हरी से बातें करना जारी रखा और शुभमन गिल को भी कुछ खास बातें समझाई. पूर्व कप्तान और मौजूदा कप्तान के बीच क्या बातचीत हुई ये तो नहीं मालूम लेकिन जैसी अफवाह दोनों के रिश्ते को लेकर उड़ाई गई थी उसपर तो सबकुछ साफ हो गया.
View this post on Instagram



